रेलवे ट्रेक पडरौना पर अज्ञात आदमी जख्मी हालत में मिला इलाज के दौरान मौत

अमिट रेखा


 पडरौना /कुशीनगर रेलवे ट्रैक पर लावारिस अज्ञात घायल ब्यक्ति मिलने से पुरे शहर पडरौना में पेट्रोल  तरह फ़ैल गया स्थानीय पुलिस पहुंचकर रविंद्र नगर जिला चिकितसालय भर्ती कराकर इलाज कराये। कुछ समय में  इलाज के दौरान घायल ब्यक्ति अपना दम तोड़ दिए अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 


रेलवे ट्रेक पडरौना पर  दिनांक 21,12,2019 को  एक अज्ञात आदमी जख्मी हालत में मिला है जिसका इलाज जिला अस्पताल रविन्द्र नगर में चल रहा था जिसका इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई   जिसकी शिनाख्त नही हो पाई है  डेट बडी पोस्टम हाउस रविन्द्र नगर में रखा गया है अगर इस आदमी की पहचान किसी को होती है तो इस नम्बर पर सम्पर्क करें 7068131370