कुशीनगर जनपद में माफियाओ का खेल जारी
1 किमी नहर की पटरी का खड़ंजा बड़हड़ा ग्राम सभा से गायब
जावेद अख्तर /पटहेरवा/अमिट रेखा
कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड फाजिलनगर के ग्राम सभा बड़हड़ा में एक किलोमीटर नहर की पटरी का लाखो रूपये की लागत से बनी खड़ंजा उखाड़ कर गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। इसे नहर विभाग के कर्मचारी या ग्राम सभा के किसी माफियाओ का खेल तो नहीं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद माफियाओ में महारत हासिल है। फाजिलनगर ब्लॉक से ५ किमी पर बनकटा संपर्क मार्ग से बघौच मार्ग से आगे कुछ दुरी - १ किमी खड़ंजा का ईट गायब होने से सिचाई बिभाग पर सवालिया निसान लग रहा है की नहर की पटरी का लाखो रूपये का ईँट गया तो गया कहा आखिर कार सिचाई बिभाग द्धारा कभी कोई कार्यवाही तो नहीं किया गया। सरकारी नहर की पटरी पर बना खड़ंजा को इस कदर चुराना क्या किसी बड़े अपराध की श्रेणी में नहीं आता है क्या । या कोई संश्था तो खड़ंजा को नहीं उठा ले गई।
उक्त ग्राम सभा के ग्रामीणों का कहना है की सरकार गरीब जनता,असहाय,निराश्रित लोगो के चलने व साधन ले जाने लाने के लिए खड़ंजा का निर्माण किया गया था लेकिन कुछ लोगो द्धारा यह घृर्णित कर्म किया गया है यह जांच का बिषय है। और जांचोपरान्त कार्यवाही होना ही चाहिए क्यों ना इस ग्रामसभा का कोई भी क्यों न हो जिसको लेकर अश्थानीय लोगो में रोज ब्याप्त है