बिजली विभाग की लापरवाही रास्ते में है खंभा ऊपर से तार सर के बराबर लटकता हुआ  दे रहा किसी अनहोनी का दावत

बिजली विभाग की लापरवाही रास्ते में है खंभा ऊपर से तार सर के बराबर लटकता हुआ  दे रहा किसी अनहोनी का दावत



अमिट रेखा
अभिषेक अग्रहरि
आनंदनगर/महाराजगंज


 महाराजगंज जनपद  फरेंदा शहर वार्ड नंबर 3 विकास नगर आनंद नगर का यह हाल है तो आप सोच लीजिए गांव देहात का क्या हाल होगा महाराजगंज जनपद के फरेंदा शहर एक प्रमुख शहरों में गिनती में आती है पर यहां बिजली विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही है सामने में आई है की बिजली विभाग का खंबा रास्ते मैं तो है ही साथ में इसका तार सर से टकरा रहा है कोई भी 5 फुट का व्यक्ति या 6 फुट का व्यक्ति इस गली से गुजरेगा वार्ड नंबर 3 विकास नगर आनंद नगर गली से होकर गुजरेगा तो उसके स्तर में यह बिजली का तार उसके सर के से टकराएगा अगर आप को सुरक्षित रहना है तो आपको वार्ड नंबर 3 विकास नगर की गली में झुक कर जाना पड़ेगा और किसी भी छोटी गाड़ी चार पहिया वाहन भी यहां से नहीं निकल सकता क्योंकि सकरा जगह के साथ-साथ बिजली विभाग का पुल इंटरलॉकिंग के ठीक सामने और नाली के अंदर है। 
 वार्ड नंबर 3 विकास नगर के निवासी राहुल मिश्रा पुत्र शत्रुघ्न मिश्रा ने बताया कि जनप्रतिनिधि वोट मांगने आते हैं और वोट लेकर चले जाते हैं इसके बाद जनसमस्याओं को कोई नहीं देख सुनता और ना ही उसको कुछ दिखाई पड़ता है वह मलाई खाने में इतने व्यस्त हैं कि वार्ड नंबर 3 विकास नगर आनंद नगर की पोल पर किसी का निगाह नहीं है जबकि मैंने स्थानीय सभासद और चेयरमैन फरेंदा को इस  समस्या का अवगत कराया तो मुझे सिर्फ  आश्वासन ही मिला पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
 इस संबंध में जेई आनंदनगर वेद प्रकाश से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में अब आ गया है अब इसको सही करवाया जाएगा