छोटे पत्रकार ही रोकते हैं क्राइम - दानिश
अमिट रेखा- अमित कुमार बरनवाल
लार- देवरिया
आज दिनांक ६ नवम्बर को लार मेहरौना घाट मे पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र व लखनऊ प्रभारी जनाब दानिश जी का जोरदार स्वागत हुआ। पत्रकार एकता समन्वय समिति के सदस्यों ने मेहरौना घाट के धरती पर पहुंच कर राष्ट्रीय प्रभारी और लखनऊ प्रभारी से मुलाकात कर खुशी जताई इस दौरान लखनऊ प्रभारी ने कहा कि पत्रकार की हो रहे हत्याओं में ज्यादातर ग्रामीण पत्रकार के जाने जा रहे हैं। इस तरह शहरों में कम दिखाई देता है छोटे पत्रकार ही क्राइम को रोकते हैं । अगर ये न देखते तो क्राइम और बढती । पत्रकार सच्चाई को उजागर करता है माफियाओं को उनकी असलियत, समाज के अच्छाई बुराई दुनिया के सामने प्रस्तुत करते हैं। असलियत दिखाना ही अपनी जान के दुश्मन बनना है।इस तरह एक पत्रकार अपनी जान हथेली पर लेकर घूमते हैं। सरकार इन पत्रकारों के बारे में कुछ नहीं सोच रही है. वैसे तो यह चौथे स्तंभ माने जाते हैं परंतु इस चौथे स्तंभों की कोई कदर नहीं की जा रही है। अगर पत्रकार ना रहे तो सरकार के लोग , कर्मचारी, गुंडा, माफियाओं का अपनी मनमानी करने से कोई रोक नहीं सकता। लेकिन इतना पत्रकारो के रहते हुए भी भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसमें कहीं न कहीं हमलोगों की भी कमी है। राष्ट्रीय प्रभारी ने कहा कि पत्रकार कोई छोटा या बड़ा नहीं होता पत्रकार अपने लेखनीय से दुनिया में जाने जाते हैं। पत्रकार एक आईने की तरह होता है जिसे देखकर लोग अपने आप को ठीक व संवरने का काम करते हैं। परंतु कुछ अराजकता किस्म के लोग अपने चेहरे के दाग साफ करने के बजाय आईने को साफ करने लगते है। इस दौरान मिडिया प्रभारी लियाकत अहमद तहसील अध्यक्ष रियासत अली राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तनवीर आलम लारी, महमूद आजम लारी अमित कुमार बरनवाल अमन सिंह सूरज सिंह ग्यासुद्दीन लारी शहजाद अंसारी मनउवर अंसारी इमरान अंसारी वगैरह उपस्थित रहे ।