खेल से युवाओं को मिलती है प्रेरणा- विवेक ओझा

खेल से युवाओं को मिलती है प्रेरणा- विवेक ओझा


अमिट रेखा - विनोद कुशवाहा


विशुनपुरा - कुशीनगर


कुशीनगर जनपद के  ग्रामसभा रामपुर जंगल में क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मैच मिश्रौली बनाम बोधी छापर के बीच रहा। मुख्य अतिथि के रूप में  समाजसेवी विवेक ओझा विधानसभा खड्डा के द्वारा फिता काटकर  उद्घाटन किया गया तथा सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया
                  विवेक ओझा जी ने कहा कि आज के समय में ऐसी खेलकूद प्रतियोगिता होना अति आवश्यक है जिससे  क्षेत्र के युवाओ को अपनी योग्यता व कुशल क्षमता दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके और समाज को युवा वर्ग एक दिशा दे सके। साथ में कार्यक्रम संयोजक बबलू यादव ,आकाश मिश्रा , मुरारी यादव  व पूरी टीम मौजूद रही।