कुशीनगर जनपद में माफियाओ की कट रही चांदी
बौना साबित हो रहा परिवहन विभाग
निखिल कुमार कुशवाहा /अमिट रेखा
कसया /कुशीनगर -सरकार जो भी हथ कण्डा अपना ले माफियाओ की तो चांदी कटनी ही हैं चाहे जिस कदर कटे , अधिकारी को ही देखना है अधिकारी को तो लाइन में आहि जाना है बिकती है दुनिया खरीदने वाला चाहिए नहीं बिकेगा तो ट्रांसफर तो करा ही दिया जाएगा। सरकारी सिस्टम तो बनते है. पर कुछ चूक तो रह ही जाती है उसी चूक का फ़ायदा ये माफिया उठाते है. सरकार कृर्षि कार्यो के लिए ट्रैक्टर ट्राली कम टेक्स पर उपलब्ध कराती है पर भट्ठा माफिया और अबैध खनन माफिया उसी का नजायज फ़ायदा उठाकर राष्ट्रीय राज्य मार्गो, राज्य मार्गो, संपर्क मार्गो को छति पंहुचा कर आवागमन को बाधित कर रहे है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है तथा वाहनों को राष्ट्रीय राज्य मार्गो, राज्य मार्गो, संपर्क मार्गो पर चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है रोड पर गन्दगी कचड़ा तथा तोड़ने का भी काम यही बिना टेक्स की गाड़िया ट्रैक्टर ट्राली कर रही है जिससे सरकार को भारी छति पंहुचा रहे
कुशीनगर जनपद में माफियाओ की कट रही चांदी