पीड़ित को मुआवजा दिलाने व मलवा हटवाने की माँग

पीड़ित को मुआवजा दिलाने व मलवा हटवाने की माँग


अमिट रेखा- अश्वनी कुमार मल्ल /कुशीनगर


 बताते चले कप्तानगंज में हुए अवैध पटाखे की फैक्ट्री में अचानक हुए बिस्फोट से कई लोगों की अपनी जान गवानी पड़ी और वही कई लोग घायल भी हुए जो दिल को झकझोर के रख दिया।  आज दिनाँक 07 नवम्बर 2020 को वेटरनस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा रामचन्द्र सिंह जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज में आर्य समाज मन्दिर मोहल्ले में अपने सहयोगियों के साथ पहुँचकर हादसे का जायजा लिये और इस घटना में जितने भी लोग हताहत और घायल हुए उनके प्रति दुःख और सम्बेदना ब्यक्त किये साथ ही साथ उस मोहल्ले के लोगों से वार्ता करने पर लोगो ने बताया कि जिस मकान में हादसा हुआ है उसके मलवे से दुर्गन्ध आना शुरू हो गया है जिसके वजह से हम लोगों को काफी परेशानी महसूस हो रहा है और बिस्फोट होने से कुछ मकान ध्वस्त हुए है और कुछ मकानों में दरार भी पड़ गए है। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह उपजिलाधिकारी, कप्तानगंज से मिलकर मलवा हटावाने की माँग किया गया और श्री सिंह द्वारा बताया गया कि यदि पुलिस विभाग द्वारा कोई जाँच वहाँ करना हो तो तत्काल कराकर मलवा हटवाया जाय। उपजिलाधिकारी द्वारा थाना प्रभारी कप्तानगंज को निर्देश दिया गया कि यदि पुलिस द्वारा कोई जांच करना है तो तत्काल कर ले ताकि अधिशासी अधिकारी को निर्देश देकर मलवा हटवाया जाय। श्री सिंह थाना प्रभारी, कप्तानगंज से भी मिले और उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी का निर्देश इस सम्बन्ध में मिला है हम वही जा रहे है। साथ ही साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह तहसीलदार कप्तानगंज से मिलकर माँग किये की जिस जिस व्यक्ति का मकान इस घटना से क्षतिग्रस्त हुआ है उसकी जाँच कराकर सम्बन्धित व्यक्तियों को मुवावजा दिलवाया जाय। इस पर तहसीलदार कप्तानगंज का कहना है कि जिस जिस ब्यक्तियों का नुकसान हुआ है हर हालत में मुआवजा मिलेगा। घटना के दिन से ही वहां पर दोनों समय का भोजन रामकिशुन कशोधन, पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन, कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्यवस्था किया जा रहा जो जनहित में एक मिशाल है। इस मौके पर रामप्यारे शर्मा, पूर्व सैनिक ज्ञान बहादुर, राधेश्याम, भोरिक यादव, चेतई प्रसाद के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे।