फाइनल मैच की ट्रॉफी पर करजहा का  कब्जा

फाइनल मैच की ट्रॉफी पर करजहा का  कब्जा



अमिट रेखा - इमरान अंसारी
मेहरौना लार- देवरिया


भाटपार रानी देवरिया स्थानीय तहसील क्षेत्र के रुच्चापार गांव में मां अजगैबी भवानी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच करजहा और सलेमपुर के बीच खेला गया इसमें करजहा ने3 विकेट से जीत कर ट्राफी पर कब्जा किया सलेमपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया वे निर्धारित 14 ओवर में 110 रन का लक्ष्य खड़ा किया जवाब में उतरी करजहा की टीम 12 ओवर में ही 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली शानदार प्रदर्शन करने वाले विवेक को मैन ऑफ द मैच‌ और हमीद को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया निर्णायक की भूमिका में मनीष मिश्रा रहे मुख्य अतिथि डॉक्टर केके मिश्र खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया इस दौरान आयोजक मंडल कशिवेश मिश्रा अशोक यादव छोटू यादव सुदामा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।