सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान का हुआ प्रशिक्षण
अमिट रेखा- राजा उर्फ सोनू
तरकुलवा/देवरिया
देवरिया के तरकुलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज आशाओ को सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान के अन्तर्गत आशाओ को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें जिले से आये जिला कार्यक्रम कोआडिनेटर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह आशाओं को प्रशिक्षण देते हुए क्षय रोग के लक्षण उपचार बचाव के बारे में बताया पर्यवेक्षक गौरव गोविंद राव द्वारा गांव में किस प्रकार से कार्य करना इस बारे में बताया उनके द्वारा यह भी बताया गया की यह कार्यक्रम 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा हेल्थ सुपरवाइजर मुन्ना यादव ने बताया की तरकुलवा ब्लॉक में 5 टीम गठित की गई है जो गांवों में जाकर क्षय रोग के मरीजों को चिन्हित करेगी अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार द्वारा बताया गया की तरकुलवा के ग्राम सिरसिया गोठा,सिरवनिया, कोनहवलिया में ACF कार्यक्रम चलाया जाना है।प्रशिक्षण में आशाएं जिला कार्यक्रम कोआडीनेटर श्री देवेंद्र प्रताप सिंह,,STS गौरव गोविन्द राव,, रामदयाल तिवारी रामेश्वर सिंह,अर्जुन यादव,,,मुन्ना यादव हेल्थसुपरवाईजर आदि मौजूद रहे।