शांति प्रिय ढंग से सम्पन्न हुँआ बिहार विधानसभा चुनाव

शांति प्रिय ढंग से सम्पन्न हुँआ बिहार विधानसभा चुनाव


अमिट रेखा-अब्दुल आज़म
गौरी श्रीराम-कुशीनगर


प्रिय मित्रों आप सभी जानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव आज दिनांक 7 नवंबर 2020 को बिहार में तृतीय चरण मतदान है, मतदान का तात्पर्य ही होता है कि अपना विचार किसी को दान में दे देना और याद रखिए इस विचार को कोई खरीद नहीं सकता क्योंकि हम जिस लोकतंत्र में रहते हैं वही लोकतंत्र हमें यह लोकतांत्रिक अधिकार देता है कि हम अपनी पसंद के अपनी योग्यता अनुसार और हमारे सुख दुख में काम आने वाले ऐसे नेता को वोट दें जो हम आज हम से जुड़े मुद्दे एवं समाज से जुड़े मुद्दे आर्थिक व्यवस्था से जुड़े मुद्दे विधानसभा के पटल पर रखे जहां तक मेरी उम्र और राजनीतिक समझ जाती है जहां तक मैंने अपनी जिंदगी में राजनीति को समझा है उसी के अनुसार मैं इस विधानसभा चुनाव में बाल्मीकि नगर के अंतर्गत पूरे दिल से सभी प्रत्याशीयों ने अपना दम आजमाये है। मैं बिहार को पूर्णता समर्थन करता हूं. जय बिहार जय जय बिहारी